ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई 'न्यूटन'

  • whatsapp
  • Telegram
ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई न्यूटन

राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' अब ऑस्कर अवार्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट से बाहर हो गई है. इस बात की घोषणा अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस (एएमपीएएएस) ने की. बताया गया कि अमित मसूरकर द्वारा निर्देशित यह ब्लैक कॉमेडी फिल्म अब उन नौ फिल्मों की लाइनअप का हिस्सा नहीं है जिसे एडवांस्ड राउंड की वोटिंग के लिए भेजा जा रहा है.

उन नौ फिल्मों में 'ए फैंटास्टिक वुमन' (चिली), 'इन द फेड'(जर्मनी), 'ऑन बॉडी एंड सोल' (हंगरी), 'फॉक्सट्रोट' (इजराइल), 'द इन्सल्ट' (लेबनान), 'लवलेस' (रूस), 'फेलीसाईट' (सेनेगल), 'द वूंड' (साउथ अफ्रीका) और 'द स्क्वायर' (स्वीडन) जैसी फिल्में शामिल हैं.

आपको बता दें कि 'न्यूटन' को फॉरेन लैंग्वेज फिल्म केटेगरी में नोमिनेट किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अब 90वीं अकादमी अवार्ड्स की नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी.
अमित मसूरकर की ये फिल्म चुनाव सिस्टम पर आधारित है. इस फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा जैसे मंझे हुए कलाकारों ने काम किया है. इस फिल्म को भारत में ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिला.

Share it