प्रियंका चोपड़ा को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से नवाज़ा गया

  • whatsapp
  • Telegram
प्रियंका चोपड़ा को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से नवाज़ा गया
X

फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। सूत्रों के अनुसार प्रियंका को इस सम्मान के लिए हार्मनी फाउंडेशन ने आमंत्रित किया गया था।
उनकी मां मधु चोपड़ा ने उनकी तरफ से यह सम्मान ग्रहण किया।
सुश्री मधु ने अपने बयान में कहा, मैं प्रियंका तरफ से विनम्रता के साथ यह अवार्ड स्वीकार करती हूं।
मुझे ऐसी संतान की मां होने पर गर्व है जो करुणामयी और दयालु है।
Read more at http://www.univarta.com/priyanka-gets-mother-teresa-memorial-award/Entertainment/fullstory/1074889.html#z6FzBoY2DEOKB3oB.99

Share it