जायरा मामले में विस्तारा से सरकार ने मांगी रिपोर्ट
सरकार ने दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ कल विमान में कथित छेड़छाड़ के प्रयास के मामले पर विमान कंपनी विस्तारा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी
Admin1 | Updated on:10 Dec 2017 1:56 PM GMT
सरकार ने दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ कल विमान में कथित छेड़छाड़ के प्रयास के मामले पर विमान कंपनी विस्तारा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी
सरकार ने दंगल कलाकार जायरा वसीम के साथ कल विमान में कथित छेड़छाड़ के प्रयास के मामले पर विमान कंपनी विस्तारा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के सूत्रों के मुताबिक संबंधित मामले में विस्तारा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।
यह मामला उस समय सामने आया, जब जायरा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउन्ट पर अपनी गालों पर आंसू लिए एक वीडियो पोस्ट जारी किया, जिसमें एयर विस्तारा के विमान में उसके साथ हुई छेड़खानी की घटना का विस्तार से उल्लेख है।
दूसरी तरफ विस्तारा ने अपने अाधिकारिक ट्विटर पर कहा,"हमने इस मामले की रिपोर्ट देखी हैं। हम इसकी विस्तार से जांच कर रहे हैं और जायरा से हर मामले में सहयोग करेंगें। ऐसे व्यवहार के लिए हम कोई सहानुभूति नहीं रखते। "