तेरा इंतजार और फिरंगी में कोई प्रतियोगिता नही : सनी लियोनी

  • whatsapp
  • Telegram
तेरा इंतजार और फिरंगी में कोई प्रतियोगिता नही : सनी लियोनी

सनी लियोनी-अरबाज खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'तेरा इंतज़ार' और कपिल शर्मा की फिरंगी
एक साथ एक दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली है। सनी का कहना है कि दोनों फिल्मों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।
सनी लियोनी ने कहा कि हर सप्ताह कई फिल्में रिलीज़ होती हैं लेकिन एक दूसरे से मुकाबला करने के लिए नहीं।
सनी लियोनी ने कहा , "यह क्लैशिंग शब्द मुझे अच्छा नहीं लगता। हर सप्ताह तो फिल्में रिलीज़ होती है। तो क्या हर सप्ताह हर फिल्म क्लैश होती है। फिरंगी अच्छा करेगी। और साथ ही हमारी फिल्म भी।

Share it