'मम' को दुनियाभर में मिला शानदार रिस्पोंस
निर्देशक आकाश मिहानी की शॉर्ट फिल्म ‘मम’ विश्वभर में पॉपुलर रही है
Shreshtha Verma | Updated on:26 Nov 2017 8:07 PM IST
X
निर्देशक आकाश मिहानी की शॉर्ट फिल्म ‘मम’ विश्वभर में पॉपुलर रही है
- Story Tags
- मम
- शॉर्ट फिल्म
- mum
- short film
शॉर्ट फिल्म 'मम' जल्द ही 10 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी. इस फिल्म फेस्टिवल में 2000 से भी ज्यादा शॉर्ट फिल्म्स दर्ज की गई थी जो 100 विभिन्न देशों से आई थीं.
बता दें कि हाल ही में हुए मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी 'मम' को स्क्रीन किया गया था जहां इसे फैंस से जबरदस्त रिस्पोंस मिला.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इसके निर्देशक आकाश ने कहा, " ये मेरे लिए बेहद गर्व की बात थी कि इस फिल्म को 13 मिनट के अंदर करीब 5 बार सराहा गया. दर्शकों से इतनी तारीफें, ये बहुत ही कम देखने को मिलता है."
फिल्म के साउंड डिजाइनर सुबीर कुमार ने कहा, "हमने सोचा कि वो दिन दूर भी नहीं जब ऑडियंस चॉइस अवार्ड हम हासिल करे लें. हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुए एफएसएफएफ में ये बात भी सच हो गई."
बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है जिसके कारण फैंस इसे पसंद कर रहे हैं.