चंकी पांडे की बेटी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार
वर्ष 2018 में कई सेलेब्रिटी किड्स बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं।
![samachar 24x7 samachar 24x7](https://samachar24x7.com/h-upload/2019/04/14/716910-samachar-logo-3.jpg)
![चंकी पांडे की बेटी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार चंकी पांडे की बेटी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार](https://www.samachar24x7.com/h-upload/uid/25167139TdVFpaQgRrmzNTV3pwzU8AsI0wg3M5617339.jpg)
X
वर्ष 2018 में कई सेलेब्रिटी किड्स बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं।
मुंबई 23 नवंबर; बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।
वर्ष 2018 में कई सेलेब्रिटी किड्स बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं।
सारा अली खान, जाह्नवी कपूर के बाद इस फेहरिस्त में अनन्या पांडे का भी नाम जुड़ने वाला है।
चर्चा है कि अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से बी-टाउन में ग्रैंड एंट्री करने वाली हैं।
हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ है।
जिसमें पहले स्टूडेंट के तौर पर टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म में टाइगर के अपोजिट चंकी पांडे की लाडली अनन्या पांडे का नाम फाइनल हुआ है।
वैसे पहले इस रोल के लिए दिशा पटानी का नाम सामने आ रहा था।
सोशल मीडिया पर अनन्या की बढ़ती प्रसिद्धि को देखते हुए वह मेकर्स की पहली पसंद बनती जा रही हैं।
चर्चा है कि फिल्म के लिए कई नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. लेकिन लगता है कि अनन्या ने इसमें बाजी मार ली है।
वह रोल के लिए एकदम फिट बैठती हैं।
फिलहाल मेकर्स और उनकी फाइनल बातचीत जारी है।