रसगुल्ले को भाैगोलिक पहचान मिलने से बंगाल में हर्ष की लहर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
रसगुल्ले को भाैगोलिक पहचान मिलने से बंगाल में हर्ष की लहर

कोलकाता 15 नवम्बर ढाई वर्ष के संघर्ष बाद रसगुल्ले की भौगोलिक पहचान (जीआई) हासिल करने से न केवल पूरे पश्चिम बंगाल में बल्कि राज्य से बाहर बंगाली समुदाय में हर्ष का माहौल है.

चेन्नई स्थित भौगोलिक पहचान (जीआई) रजिस्ट्रार की ओर से यह घोषणा की कि मिठाइयों में भारत की पहचान बना रसगुल्ला पश्चिम बंगाल की खोज है , न कि ओडिशा की जिससे दोनों राज्यों के बीच रसगुल्ले की जीआई को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लग गया और इस खबर से पूरा बंगाल खुशी में झूम उठा.


Share it