रसगुल्ले को भाैगोलिक पहचान मिलने से बंगाल में हर्ष की लहर
ढाई वर्ष के संघर्ष बाद रसगुल्ले की भौगोलिक पहचान


X
ढाई वर्ष के संघर्ष बाद रसगुल्ले की भौगोलिक पहचान
- Story Tags
- रसगुल्ले
कोलकाता 15 नवम्बर ढाई वर्ष के संघर्ष बाद रसगुल्ले की भौगोलिक पहचान (जीआई) हासिल करने से न केवल पूरे पश्चिम बंगाल में बल्कि राज्य से बाहर बंगाली समुदाय में हर्ष का माहौल है.
चेन्नई स्थित भौगोलिक पहचान (जीआई) रजिस्ट्रार की ओर से यह घोषणा की कि मिठाइयों में भारत की पहचान बना रसगुल्ला पश्चिम बंगाल की खोज है , न कि ओडिशा की जिससे दोनों राज्यों के बीच रसगुल्ले की जीआई को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लग गया और इस खबर से पूरा बंगाल खुशी में झूम उठा.
Tags: #रसगुल्ले