महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिये अलग प्रकोष्ठ

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिये अलग प्रकोष्ठ

नीति आयोग देश में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के इरादे से अलग महिला प्रकोष्ठ स्थापित करेगा। आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने आज यह कहा कि यह प्रकोष्ठ महिला उद्यमियों को हर प्रकार की मदद सुनिश्चित करेगा।

कांत ने यह भी कहा कि नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने के लिये टिंकरिंग लैब स्थापित करने में प्राथमिकता बालिका विद्यालयों को दिया जाएगा।

तीन दिवसीय वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन की समाप्ति पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, प्रकोष्ठ उद्यमियों की मदद करेगा और सुविधा प्रदाता तथा उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सम्मेलन में 50 देशों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल प्रतिभागियों में से 5 प्रतिशत महिला उद्यमी थी।

Share it