फर्जी वेवसाइट बनाकर पर्यटकों को ठगने वाला गिरफ्तार

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

भोपाल, 29 नवंबर मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग निगम की फर्जी वैबसाइट बनाकर पर्यटकों से होटल एवं आवास के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस भोपाल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति से शिकायत मिली थी कि पूना की एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत खंडवा जिले के हरजूद निवासी नरसिंह चौहान अपनी फर्जी वेवसाइट पर पर्यटकों के लिये होटल की बुकिंग करता है। और विभाग से अवैध तरीके से 10 से 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट प्राप्त करता है, जिसकी जानकारी पर्यटकों को नहीं होती थी। आरोपी अपनी वेवसाइटों के नाम पर ही पर्यटकों को बिल भी प्रदान करता है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साइबर पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग निगम की फर्जी वेवसाइट बनाकर पयर्टकों से 29 अक्टूबर से 21 नवंबर के बीच आरोपी ने 340 बार लगभग 1200 पर्यटकों के लिये आवास बुक कराये और 38,31,792 रूपये का कारोबार किया, जिससे उसे लगभग 10 लाख रूपये का लाभ अवैध रूप से अर्जित हुआ। आरोपी ने अपनी वेवसाईट पर किसी भी प्रकार के संपर्क नंबर नहीं देते हुए सभी जानकारी छुपा रखी थी।

Share it